प्लाट की नींव को उखाड़ने पर दो पक्षों में हुआ विवाद,
थाना जरीफनगर के गांव शोभन पुर निवासी 55 वर्षीय वृद्ध सुरेश पुत्र महेश चंद्र सोमवार को 4:00 बजे थाना जरीफनगर मैं जगह को लेकर चल रहे विवाद की तहरीर देकर अपने घर आ गया रात्रि को उसकी किसी रहस्य तरीके से मौत हो गई पुलिस ने को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सबका पंचनामा भरवा कर शब को पोस्टमार्टम भेज दिया बताया जाता है कि सुरेश पुत्र महेश चंद्र के गांव के वाल्मिक समाज के लोगों से प्लाट की नीम उखाड़ने पर विवाद हो गया था वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने नीम को उखाड़ दिया जिससे परेशान होकर वृद्ध सुरेश ने थाना जरीफनगर में तहरीर देकर अपने घर वापस चला गया सुरेश खाना खाकर सो गया जब सुबह परिजनों ने देखा तो वृद्ध सुरेश मृत पाया गया जिस पर परिजनों ने कोहराम मच गया सुरेश के मृत होने की सूचना थाने के अध्यक्ष राकेश चौहान माए फोर्स के पहुंचे,
ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला -बदायूं