बदायूं में आज राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली है। रैली में छात्रों ने हर हर गंगे जय गंगे मैया के नारे लगाए है।और लोगों को जागरूक किया है। रैली कालेज से शुरू होकर शहर के लावेला चौक, गांधी ग्राउंड ,पुलिस लाइन चौराहा, जेल तिरहा होते हुए कॉलेज पहुंची है। रैली का नेतृत्व कर रहे शिक्षक राज कपूर वर्मा का कहना है। कि गंगा मां प्राचीन काल से ही बहुत पूजनीय रही है।इन्हें लोग गंदा करते हैं। इसको लेकर आज बच्चों ने जागरूक करने के लिए लोगों को बताया कि गंगा को मैला ना करें गंगा हमारी मां है।
ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला बदायूं