वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी बा सीओ साहब रामकरन सरोज के निर्देशन में चलाएं जा रहे वारंटी गिरफ्तारी अभियान में जिले की पुलिस फुल फॉर्म में नजर आ रही है लगातार जो वारंटी ओं को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रहे हैं उत्क अभियान के अंतर्गत ही कोतवाली सहसवान पुलिस ने चार वारंटी यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिसमें भक्ता नगला निवासी अनेक सिंह पुत्र हीरालाल, सतीश गजेंद्र पुत्र गढ़ अनेक सिंह को संबंधित बाद संध्या/38/18 धारा/147/149/149/307 भा द वि को गिरफ्तार किया है सभी गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष केस कर जिला कारागार भेजा जा रहा है,
ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला-बदायूं