ग्राम करकटपुर के दो घरों में परिवार वालों को बंधक बनाया ओर लूटपाट की- बदायूं

ग्राम करकटपुर के दो घरों में परिवार वालों को बंधक बनाया, लूटपाट बदायूं जिले के ग्राम करकटपुर में शुक्रवार रात बेखौफ बदमाशों ने दो घरों में जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने परिवार वालों को असलहों के बल पर बंधक बना लिया। इससे परिजन सहम गए और बदमाश नगदी, सोने-चांदी के आभूषण समेत हजारों का सामान लूट ले गए। बदमाशों ने तीसरे घर में घुसने का प्रयास किया था जाग होने पर उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। शुक्रवार रात बदमाशों ने ग्राम करकटपुर निवासी वीरेश यादव के घर पर धावा बोल दिया।उस वक्त वीरेश अपने परिवार के गहरी नींद में सो रहा था। वीरेश के मुताबिक रात करीब दो बजे चार बदमाश छत पर चढ़कर उसके घर में घुस आए। फिर सीढ़ियों के सहारे नीचे आ गए और उन्होंने परिवार वालों को गनप्वांइट पर ले लिया। बदमाशों को देखकर परिवार वाले डर गए। और बदमाश लूटपाट करके भाग गए। और पुलिस को भी तहरीर दे दी है।

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोटर
शिवम कुमार
बदायूं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *