श्री राम लीला समिति जरीफनगर के तत्वावधान मैं सोमवार की रात्रि में रामलीला में विधि विधान से भगवान गणेश जी की पूजा अरचना के बाद रामलीला मंचन का उद्घाटन के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा इस दौरान श्री राम के आदर्शों प्रेरणा लेकर अच्छाई के रास्ते पर चलने का हां महान किया गया भाजपा के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता मंडल अध्यक्ष ताराचंद एवं युवा भाजपा नेता मयंक गुप्ता थाना अध्यक्ष जरीफनगर राकेश कुमार चौहान ने फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया उसके बाद पूजा र अर्चना की गई तथा भगवान श्री राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया गया विधि विनाशक भगवान गणेश और श्री जिला बदायूं राम की आरती जिला बदायूं उतारी गई उसके बाद प्रथम दिन के मंचन में नारद मोह लीला का सुंदर ढंग से मंचन किया गया था,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
सुरजीत कुमार
जिला -बदायूं