बहराइच : इंदिरा स्टेडियम में 70वीं जिलास्तरीय शिक्षा युवक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय व बीएसए एसके तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। 800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में रागिनी व बालक वर्ग में दुर्गेश कुमार सबसे तेज धावक रहे।
मुख्य अतिथि डीआईओएस ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इससे छात्र-छात्राओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रामनारायण सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा रागिनी पांडेय प्रथम, ज्योति सिंह दूसरे व मानसी तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में दुर्गेश ठाकुर प्रथम, प्रवेश द्वतीय व नितीश को तीसरा स्थान मिला। 1500 मीटर सीनियर बालक वर्ग में सुमित यादव प्रथम, सनी दूसरे व रामजी तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सावित्री प्रथम, रिया दूसरे व खुशबू को तीसरा स्थान मिला। कार्यक्रम के शुभारंभ पर छात्र-छात्राओं की ओर से मार्चपास्ट कर सलामी दी गई। कार्यक्रम के संचालक डॉ.दीनबंधु शुक्ला ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज रमपुरवा के तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इसमें माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय मिश्रा, मनोज कुमार पांडेय, जगदीश कुमार सिंह, गजेंद्र मणि मिश्र, मुहम्मद सादिक, पंकज यादव, शिवकुमार मिश्रा, छविराम भास्कर , प्रकाश पटेल, बृजेंद्र शर्मा, विजेंद्र मिश्र, राजेंद्र प्रसाद, जसवंत कुमार, सरिता अग्रवाल, मुन्नी देवी, किरण देवी व मधु चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ऑनलाइन रिपोर्टर
एजाज़ अहमद
बहराइच