मियागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत औराई के अंतर्गत स्थित ग्राम महमूदपुर प्राथमिक विद्यालय में जीपीडीपी की खुली बैठक संपन्न हुई. यह खुली बैठक दिनांक 15 अक्टूबर 2019 दिन बुधवार को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे के बीच महमूदपुर प्राथमिक विद्यालय में संपन्न हुई. जिसमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्री मंगल प्रसाद जी (मियागंज), ग्राम प्रधान प्रेम कुमार सिंह, (औराई) पंचायत मित्र’ श्रवण कुमार सिंह व पंचायती सदस्य आंगनवाड़ी तथा आशाबहू मौजूद रहे. इस खुली बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायती ग्राम के सभी सदस्यों को ब्लॉक व पंचायत में हो रही या होने वाली सभी कार्य योजनाओं से अवगत कराना, उनकी समस्याओं को सुनना, उनका निवारण ,मनरेगा के अंतर्गत होने वाले सभी कार्डधारक मजदूरों को उनके कार्य से अवगत कराना, महिला एवं बाल विकास से संबंधित समस्त जानकारियां साझा की गई|
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
रंजीत कुमार
उन्नाव.