बछरावां के स्थानीय क्षेत्र में रायबरेली रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने राज मोटर्स की दुकान पर हो रहे रिपेयरिंग ट्रैक्टर ,दुकान का काउंटर वह शटर तोडकर अंदर घुसा जिससे दुकान में काफी नुकसान आया और दुकान के अंदर लोग बैठे हो लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई, क्योंकि उस वक्त दुकान के अंदर व् बाहर कुर्सी डालकर बैठे हुए थे, जिसके कारण वे बाल -बाल बच गए और जो मिस्त्री ट्रैक्टर को रिपेयर कर रहा था उसे अंदरूनी चोट आई है और उसे अस्पताल के लिए तुरंत भेज दिया गया ,जोकि मिस्त्री ने ध्यान नहीं दिया की गाड़ी गेयर पर खड़ी है क्योंकि ट्रैक्टर पीछे की ओर चला जाता था, इसलिए ट्रैक्टर को गैर में डालकर खड़ा कर दिया और उसकी रिपेयरिंग करने लगे लेकिन थोड़ी सी गलती कर देने के कारण दुकान में काफी नुकसान हुआ तभी वहां के अन्य दुकानदारों ने देखा कि दुकान के अंदर ट्रैक्टर घुस गया तभी सारे दुकानदार अपनी अपनी दुकान को छोड़कर राज मोटर्स दुकान पर आ गए और धीरे धीरे वहां के अन्य स्थानीय लोग इकट्ठा हुए इकट्ठा होते ही उस ट्रैक्टर को दुकान से बाहर निकाला|
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनुज कुमार
रायबरेली