मिर्जापुर में दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीण, पांच ट्रक फूंके और चालक-खलासी को पीटा

देर रात ट्रक की टक्कर से गांव के एक व्यक्ति के घायल होने के बाद ग्रामीणों ने कहर बरपा दिया। इन लोगों ने सड़क पर ईट पत्थर रख कर जाम लगा दिया। इसके बाद पांच ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।

अहरौरा-जमुई रोड पर सोनबरसा गांव के पास शुक्रवार आधी रात के बाद ट्रक के धक्के से एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसके कुछ देर के बाद ही आक्रोशित ग्रामीणों ने एक-एक कर पांच ट्रकों को रोक उनके चालक एव खलासी की बुरी तरह से पिटाई कर ट्रकों में आग लगा दी।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पास में स्थित एक पेट्रोल पंप से फायर उपकरण और पानी का प्रबंध कर किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।

इस दौरान जब आगजनी करने वाले नहीं भागे तो पुलिस ने लाठी भांजकर पुलिस ने उनको खदेड़ा और आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया।

चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इसके बाद इस घटना की जानकारी होते ही आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये और आगजनी शुरू कर दी। रातभर आवागमन बंद रहा। अभी कुछ देर पूर्व गाडिय़ों को सुरक्षा के बीच आगे बढ़ाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *