भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) ने की पंचायत-शाहजहांपुर

बंडा /शाहजहांपुर :भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) ने की पंचायत जंगल कॉलोनी बरी बरा मैं I (300) वादक जाति के लोग रहते हैं योगी सरकार की कोई भी कार्य योजनाएं का ग्रामीणों को कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हुआ ना तो प्राथमिक विद्यालय ,नाली, खड़ंजा ,शौचालय ,आवास, विधवा पेंशन,किसान सम्मान निधि ,वृद्धा पेंशन,महिला तथा पुरुषों को उपलब्ध नहीं हैl अधिकतर मजदूर व किसान रहते है पंचायत में मछली देवी ने बताया गांव जंगल के नजदीक होते हुए जंगल के कर्मचारी जंगली जानवरों को घेरकर गांव के नजदीक छोड़ जाते हैं जिससे हमारी फसलें नष्ट कर देते पूरी पूरी रात जागकर हम अपनी जान व माल की रक्षा करते विमला ने कहा ग्राम प्रधान आकर हम लोगों से अपने खेतों में जबरदस्ती ले जाकर काम कराता है जब रुपए मांगते हैं तो गाली देता है हमारी कोई समस्या सुनने को तैयार नहीं न शासन प्रशासन महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष माधुरी देवी किसानों को संबोधित करते हुए कहा किसान अन्नदाता है कभी भी अपने आप को हीन ना समझे महिलाओं को कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा l यूनियन के जिला प्रभारी मैकू लाल यादव ने कहा जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी अगर समस्या का समाधान नहीं होता तो ब्लॉक परिसर में 5 नवंबर को विशाल किसान पंचायत होगी जिला अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह ,जिला महासचिव मुनेंद्र पाल ,तहसील अध्यक्ष भारत सिंह ,तहसील कोषाध्यक्ष रमाकांत यादव,तहसील प्रभारी मंजेश यादव,बंडा ब्लॉक अध्यक्ष सियाराम शर्मा,किसान रघुवीर,मथुरा प्रसाद,सुषमा देवी,सुधा,विमला आदि लोग मौजूद रहेl

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनिल सिंह चौहान
जिला- शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *