बदायूं जनपद के थाना सहसवान के गांव बक्सर खालसा के एक व्यक्ति का आरोप उसके भतीजे दबंगई के बल पर कर रहे हैं घर और जमीन पर कब्जा एक व्यक्ति मोहर पाल पुत्र मुंशीलाल का आरोप है उसकी दाद लाई स्थित ग्राम बक्सर खालसा की जमीन पर उसके भतीजे दबंगई के बल पर कब्जा करना चाहते हैं जिससे काफी परेशान है कई बार उसकी कुछ अधिकारियों से शिकायत कर चुका है लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई मोहर पाल दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है ग्राम बक्सर के आरोप लगाया है कि उसके घर से कई बार सामान चुरा लिया गया है तथा चोरी करने वाले उसके परिवार के ही भतीजे हैं इसलिए दर-दर भटकने को मजबूर है पीड़ित,
ऑनलाइन न्यूज़ रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला-बदायूं