रायबरेली का चर्चित ढाबा सोमू ढाबा को प्रशासन ने गिरवा दिया

रायबरेली त्रिपुरा के पास सुमो ढाबा की वजह से वहां की जनता को ट्राफिक की वजह से काफी ज्यादा तकलीफ उठानी पड़ रही थी उसकी वजह से डीएम साहिबा ने सोमू ढाबा को जेसीबी से गिरवा दिया क्योंकि सूमोढाबा की वजह से ट्राफिक ज्यादा से ज्यादा लग जाता था क्योंकि जो भी आदमी ढाबे में नाश्ता करने या फिर खाना खाने के लिए जाता था वह गाड़ी रोड पर ही खड़ी करके सूमो ढाबा जाता था इसीलिए आज डीएम साहिबा ने अपने पुलिसकर्मियों के साथ जेसीबी से आगे का हिस्सा गिरवा दिया,

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर

परवेज आलम

रायबरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *