भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी)ने दिलाई सदस्यता-शाहजहांपुर

बंडा /शाहजहांपुर :भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी)ने दिलाई सदस्यता गांव तिहार अंजनापुर व नवादा ढह,करखेड़ा मैं200 से भी अधिक लोगों ने सदस्यता ली तथा पंचायत का आयोजन हुआ अनेक समस्याओं पर वार्ता हुईlआवारा पशु घूम रहे हैं किसानों की फसल को नष्ट कर देते है इनकी रोकथाम के लिए गांव गांव में गौशाला का निर्माण कराया जाएlतहसील कोषाध्यक्ष रमाकांत यादव ने कहा, बंडा मंडी व न्याय पंचायत मैं क्रय केंद्र लगाए गए हैं उन पर किसान अपना धान ले जा कर तोल बाय अच्छा मूल्य प्राप्त हो सके अगर कोई क्रय केंद्र प्रभारी मना करें तो आपके साथ यूनियन खड़ी हैl जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह चौहान,ने कहा सरकार किसान ब मजदूरों का शोषण कर रही है फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है फसलें किसान कम दामों में बेच रहे हैं गन्ने कम रेट होते हुए किसानों की लागत व मजदूरी भी नहीं वापस रही हैl सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे 15 दिनों में गन्ने का भुगतान कराने के लिए किसान आत्महत्या कर रहे हैं किसानों की समस्या को देखते हुए 6 जनवरी 2020 इलाहाबाद मैं विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा जिला प्रभारी मैकू लाल यादव, किसानों को संबोधित करते रैली में आने जाने की फ्री व्यवस्था खाना व रुकने की भी हैlजिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण वर्मा,पुवाया तहसील अध्यक्ष भारत सिंह,तहसील प्रभारी मंजेश यादव,बंडा ब्लॉक अध्यक्ष सियारा, ब्लॉक प्रभारी उमाशंकर गंगवार,मनोज सिंह रामसेवक ,राम भजन ,कल्याणी देवी,लीलावती आदि किसान मौजूद रहेl

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनिल सिंह
शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *