रायबरेली-बछरावां क्षेत्र में समोदा के राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल बछरावां जिला रायबरेली बच्चों ने मीनू के हिसाब से खाना ना मिलने पर अपनी शिकायत अपने स्कूल के प्रधानाचार्य विष्णु प्रताप सिंह से कहां की सर खाने में रोटी कच्ची चावल सही से नहीं पकाते हैं सब्जी तो नहीं ठीक बनाते हैं ना तो फल फ्रूट ना तो दूध देते हैं इस पर बच्चों ने अपने प्रधानाचार्य से शिकायत बताई तो उस पर ध्यान नहीं दिया तो इस बात पर लेकर बच्चों ने निकाली रैली का काफिला बछरावां थाने में शिकायत करने के लिए निकल पड़े थाने के पास पहुंचते ही बच्चों को थाने के बाहर पुलिस वालों ने उनसे बहुत ही बुरी तरीके से पेश आए और उनको लाठियों से मार के थाने के सामने से खेदा जब बच्चों से पूछताछ की तो बच्चों ने बताया कि एक बच्चे को चोट आई जो कि उसके पैर पर लगी है हमें बहुत ही बुरी तरीके से थाने के सामने से खेदा गया है और वे सब बच्चे डर कर बसावा थाने बाहर से भागे और कुछ ही दूर पर बैठ गए और इसलिए हुए हैं कि उनके सीनियर बच्चों को जोकि 15 बच्चों को थाने में ले जाकर उनसे पूछताछ की तब तक वहां पर जिला मजिस्ट्रेट, थाने के सीईओ साहब थाने में पहुंचे और बच्चों की शिकायत सुनी और उनसे कहा की अब से तुम लोगों को खाना सही से मिलेगा किसी बच्चे ने 100 नंबर पर फोन करके अपनी शिकायत बताई तो 100 नंबर पुलिस तुरंत पहुंचकर शिकायत सुनी और जिस बच्चे को चोट आई थी उसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा और उस बच्चे को पता ले जाया गया,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनुज कुमार
जिला-रायबरेली