दारोगा ने जड़ा थप्‍पड़ तो फौजी ने चौकी इंचार्ज को जमकर धुना, दाराेगा की पिटाई का वीडियो वायरल

सड़क पर खड़ी बाइक को पुलिस चौकी प्रभारी सारहू द्वारा कोतवाली भेज दिए जाने पर दारोगा व वाहन स्वामी रिटायर्ड सैनिक के बीच बहस हो गई। इसी बीच ताव खाए दारोगा ने पूर्व सैनिक पर हाथ छोड़ दिया। इसके बाद पूर्व सैनिक ने पुलिस चौकी के अंदर दारोगा दल प्रताप सिंह की जमकर धुनाई कर दी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। पुलिस पूर्व सैनिक को लेकर कोतवाली चली गई। देर शाम तक कोतवाली में लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

सरायलखंसी थानाक्षेत्र के मुंगेसर निवासी पूर्व सैनिक भीमराव गुरुवार की शाम लगभग चार बजे शहर में खरीदारी के लिए आए हुए थे। उनकी बाइक अली बिल्डिंग के सामने सड़क किनारे खड़ी थी। इसी बीच रोड पर निकले चौकी प्रभारी सारहू दलप्रताप ङ्क्षसह बाइक को जाम का कारण बताते हुए उठवाकर कोतवाली भेज दिए। जानकारी होने पर पूर्व सैनिक भी सारहू चौकी पहुंचे। उन्होंने अपना परिचय देते हुए बाइक को उठाने का कारण पूछा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी। इसी बीच चौकी प्रभारी ने पूर्व सैनिक पर हाथ छोड़ दिया। इससे गुस्साए पूर्व सैनिक ने दनादन चौकी प्रभारी को कई थप्पड़ रसीद कर दिए। यहां उपस्थित लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। थोड़ी देर में पहुंची अन्य पुलिस पूर्व सैनिक को कोतवाली ले गई। चौकी प्रभारी की तहरीर पर पूर्व सैनिक के विरुद्ध देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उधर पूर्व सैनिक के तरफ से उनके वकील अरविंद कुमार भी तहरीर लेकर गए परंतु कोतवाल ने तहरीर लेने से मना कर दिया। देर शाम तक पूर्व सैनिक के पक्ष से लोगों का जमावड़ा कोतवाली में लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *