GOM meeting at Rajnath Singh residence पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आज यानी शनिवार को मंत्री समूह की बैठक होने जा रही है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे। हालांकि, इस बैठक को लेकर विस्तृत ब्यौरा नहीं जारी किया गया है। माना जा रहा है कि इसमें जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालतों पर चर्चा होगी।
बता दें कि अनुच्छेद-370 के कई प्रावधानों के हटने के बाद से कश्मीर में कई चीजें प्रतिबंधित कर दी गई थीं। हालांकि, केंद सरकार ने हालात धीरे-धीरे सामान्य होने का दावा किया है। इस बीच जम्मू-कश्मीर में सरकारी दफ्तरों में काम होने लगा है। टेलीफोन सेवा भी चरणबद्ध तरीके से बहाल की जा रही है। इस बीच, प्रशासन ने कहा है कि मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं हालात सामान्य होने तक बंद रहेंगी। यह भी कहा गया है कि पिछले 15 दिनों में कहीं कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी माना जा रहा है कि इस बैठक में अर्थव्यवस्था के मसले पर भी चर्चा हो सकती है। यह बैठक ऐसे समय हो रही है अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों नरमी का दौर है। ज्ञात हो कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था के हालात की समीक्षा की थी। इसके अलावा बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों में आई बाढ़ पर भी चर्चा होने की संभावना है।