फिल्म अभिनेता विकी कौशल चाहते है बिग बॉस 13 के घर में कंटेस्टेंट बनकर जाए रणवीर सिंहl विकी कौशल ने यह बातें हाल ही में सम्पन्न हुए IIFA अवार्ड्स के दौरान अपारशक्ति खुराना और आयुष्मान खुराना के सवालों का जवाब देते हुए कहींl जब विकी कौशल ने ऐसा उत्तर दिया तो वहां बैठे अन्य कलाकार हंसने लगेl
इस वर्ष IIFA के होस्ट आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना बने हैl उन्होंने कई मौके पर जमकर मस्ती कीl इसी दौरान एक एक्ट करते समय दोनों ने अवार्ड में बैठे कलाकारों से बिग बॉस 13 से जुड़े प्रश्न पूछने शुरू किए थेl
इसी में से एक प्रश्न का उत्तर देते हुए विकी कौशल ने कहा कि वह चाहते है कि बिग बॉस 13 के घर में रणवीर सिंह को भेजा जाना चाहिएl विकी से पूछने पर उन्होंने इस बात का खुलासा किया हैंl विकी से आयुष्मान खुराना ने पूछा था कि वह बिग बॉस 13 के घर में रह रहे कलाकारों में किसे इनके साथ देखना चाहोगे? इसपर विकी कौशल ने रणवीर सिंह का नाम लियाl विकी कौशल की बात सुनते ही अवार्ड्स देखने आई दीपिका पादुकोण भी हंसने लगीl
इसके बाद आयुष्मान फिल्म ड्रीम गर्ल में एक्ट्रेस की भूमिका निभाने वाली नुसरत भरूचा के पास चले गए। नुसरत से उन्होंने पूछा कि वह किस अभिनेता को एक तौलिये में लिपटे हुई देखना चाहती हैं? इसके बाद इस बात का खुलासा तो नहीं हुआ कि नुसरत को रणबीर कपूर की फिल्म सांवरिया पसंद है कि नहीं लेकिन उन्होंने रणबीर कपूर का नाम लिया हैl
नुसरत की बात सुन आयुष्मान खुराना ने आलिया भट्ट की ओर शरराती नजरों से देखते हुए कहा, ‘आलिया भट्ट भी यहीं हैंl’ आयुष्मान की बातों को सुन आलिया भी हंसने लगीl