गदगद हुए ट्रंप, नरम पड़ा तुर्की का रुख, 120 घंटे तक उत्‍तर सीरिया में नहीं करेगा हमला

 तुर्की के इस ऐलान के बाद कि वह उत्‍तरी सीरिया में पांच दिनों तक कोई सैन्‍य ऑपरेशन नहीं करेगा, अमेरिका ने राहत भरी सांस ली है। शुक्रवार को अमेरिकी उप राष्‍ट्रपति ने माइक पेंस ने ऐलान किया। इस घोषणा के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का चेहरा खिल गया। उधर, माइक पेंस ने कहा कि उत्‍तर कोरिया में युद्ध विराम के लिए तुर्की के राष्‍ट्रपति के साथ समझौता हुआ है। कुर्दिश लड़ाकों के वापस जाने तक तुर्की 120 घंटे तक उत्‍तर सीरिया में अपने सभी सैन्‍य अभियानों को रोक देगा।

तुर्की के इस फैसले से खुश हुए ट्रंप

इस समझौते के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि यह सौदा तीन दिन पहले तक नहीं हो सकता था। इसे पूरा करने के लिए कुछ सख्‍त प्रेम का इजहार करना पड़ा। यह हम सबके लिए सुखद है। इस फैसले से हम सभी को गर्व है।

ट्रंप ने तुर्की के समकक्ष को लिखा था सख्‍त पत्र

बता दें कि बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने तुर्की के समकक्ष रेसेप तैयब एर्दोगन को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी। उन्‍होंने पत्र में लिखा ‘मूर्ख मत बनो.. होश में आ जाओ.. वरना सजा भुगतने को तैयार रहो।’ ट्रंप ने तुर्की के राष्‍ट्रपति को उस वक्‍त खत लिखा है जब रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन ने फोन करके एर्दोगन को सीरिया संघर्ष सुलझाने की नसीहत दी है। इस बाबत उन्‍होंने मॉस्‍को आने का न्‍योता भी दिया। उनके इस कड़े पत्र के बाद तुर्की की यह पहल सामने आई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *