खुटार /शाहजहांपुर:भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी)पुवाया उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन खुटार में जर्जर लाइनें ठीक कराए जाएंlऔर किसानों के जो बिजली बिल गलत तरीके से ज्यादा धनराशि के आ रहे हैं उनको ठीक कराया जाएlअधिकतर ग्रामीणों के राशन कार्ड गलत तरीके से अपात्र कर काट दिए जाते हैं पूर्ति निरीक्षक पुवाया के खिलाफ कार्यवाही की जाएl कई गांव ओडीएफ कर दिए गए हैं लेकिन शौचालय नहीं बने हैl किसान सम्मान निधि के आवेदन जमा किए गए थे लेखपाल द्वारा किसानों व मजदूरों को लाभ नहीं मिला सकाl स्वास्थ्य केंद्र पर काफी भ्रष्टाचार है डॉक्टर मरीजों को लाल पीली गोलियां देकर भगा देते हैं lखुटार में गौशाला का निर्माण कराया जाए lश्री राम खड़सारी उद्योग गन्ना मील में गन्ना मूल निर्धारित कराया जाए दिन में तीन चार बार रेट घटाया बढ़ाया जाता है lक्षेत्र में देसी शराब का कारोबार बड़ी तेजी से चल रहा है उसको बंद कराया जाएlपराली जलाने पर रोक लगाई गई है उसे तत्काल हटाया जाए मकसूदापुर चीनी मिल से किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान उच्च न्यायालय के आदेशानुसार निर्धारित समय अवधि में कराया जाएl बंडा के ग्राम चिकटीया,शिशुपाल सिंह को ढाका घनश्याम तिकुनिया पर लेखपाल विजय कुमार ने किसान सम्मान निधि की जानकारी करने पर लेखपाल ने गंदी गंदी गालियां दी चाकू से हमला किया था जिसे मौके पर ही पुलिस ने पकड़ लिया था उसीसे से नाराज होकर शिशुपाल उसके भाइयों के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया 552 /119 धारा 323 147 /504 ,506 आईपीसी का मुकदमा थाना बंडा में लिखवा दिया जो कि गलत है lबैंक ऑफ बड़ौदा शाखा ढाका घनश्यामपुर के मैनेजर अशोक कुमार व कैसियर सुधीर कुमार ने किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाएं थे उनको खारिज किया जाए इन समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो 31.10.2019 को अनशन ,चक्का जाम,जेल भरो आंदोलन करेंगे राष्ट्रीय महासचिव मनमोहन सिंह,जिला प्रभारी मैकू लाल लाल यादव,तहसील कोषाध्यक्ष रमाकांत यादव,उप जिला अध्यक्ष लक्ष्मण वर्मा,खुटार ब्लॉक प्रभारी जितेंद्र सिंह,खुटार महासचिव सत्येंद्र सिंह,बंडा ब्लॉक अध्यक्ष सियाराम शर्मा,दिनेश भारती, सुखदेव सिंह,रमेश आदि किसान मौजूद रहे!
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनिल सिंह चौहान
जिला शाहजहांपुर