अम्बियापुर ब्लाॅक के ग्राम सतेती से भतरी गोवर्धनपुर को आता रोड जगह-जगह टूटा हुआ। इस रोड पर आने जाने वाले वाहनों को काफी दिक्कत होती हुई। PWD वालो ने रोड पर पहले बजरी में कुलतार मिलाकर गढ्ढी गढ्ढा बंद करबा दिए थे। बाद में यह रोड फिर वैसा ही हो गया। इस रोड पर वाहनों और लोगों को आने जाने में परेशानी होती हुई।
ऑनलाइन ब्लाॅक रिपोर्टर
शिवम कुमार
बदायूं