अमेठी शुकुल बाजार , गांधी संकल्प पैदल यात्रा शुकुल बाजार से पूरे बक्शी तक ,। अमेठी शुकुल बाजार के राम कुमार स्मारक इंटर कॉलेज शुकुल बाजार से गांधी संकल्प पैदल यात्रा मैं बड़े सारे लोग शामिल और भारी भीड़ के साथ यात्रा सुबह 10:00 बजे दिनांक 18 अक्टूबर 2019 को रैली निकाली गई जिसमें भारी भीड़ में लोग नारे लगाते हुए जय हिंद जय भारत जय हिंद जय भारत करते हुए सैकड़ों लोगों की भीड़ से रोड अच्छी तरह से जाम था पैदल यात्रा बीबीएस इंटर कॉलेज बख्शी का पुरवा तक जिसकी दूरी लगभग 6 ,7 किलोमीटर तक पहुंची,
न्यूज़ रिपोर्टर
बृजेश निषाद
अमेठी