ब्रेकिंग न्यूज़…….कानपुर देहात….प्रमुख सचिव ऊर्जा व नोडल अधिकारी का निरीक्षण। 16-10-19 यूपी में विकास में तेजी और किये गए कामो की समीक्षा करने के लिए योगी सरकार ने अब सख्त कदम उठाए है इसके लिए विशेष अधिकारियों को जिले में भेज किये गए सरकारी कार्यो की समीक्षा और जनता को हो रही असुविधाओं का जायजा लेने के लिए नोडल अधिकारियों की जिलावार नियुक्त किये । आज कानपुर देहात में ऊर्जा प्रमुख सचिव व नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने जिले अलग अलग जगहों पर औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं जानी पहले उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जिला अस्पताल में और सभी चीजें तो उन्हें सही दिखी पर गंदगी पर सख्त दिखे CMO को आदेशित करते हुए अस्पताल में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए उसके बाद छतेनी प्राइमरी स्कूल पहुच बच्चो की पढ़ाई के बारे में जाना और आंगनबाड़ी भी देखी साथ ही ग्रामीणों से भी संवाद किया । वहां से निकलने के बाद भोगनीपुर कोतवाली पहुच थाने का निरीक्षण किया और शिकायत कर्ताओ के बैठने पीने के पानी के साथ रजिस्टर भी देखे सभी चीजें उन्हें थाने में ठीक दिखी । बाईट— प्रमुख सचिव ऊर्जा …….
कानपुर देहात से इण्डिया न्यूज 13के साथ प्रवीण कुमार सिंह की रिपोर्ट