ब्रेकिंग न्यूज़……….कानपुर देहात में कस्बा मूसानगर स्थित देवयानी सरोवर आज करवा चौथ के उपलक्ष में हजारों की तादाद में महिलाओं द्वारा परिक्रमा कर उपवास रख कर की परिक्रमा पति की लंबी उम्र के लिए परमेश्वर की प्रार्थना सदियों से चली आ रही इस परंपरा को आज भी बरकरार रखा गया वहीं पर देवयानी सरोवर में एक तरफ रामलीला का आयोजन दूसरी तरफ ड्रामा पार्टी का कार्यक्रम रखा गया तथा ड्रामा पार्टी के कार्यकर्ता दर्जनों की तादाद में वह रामलीला कमेटी के कार्यकर्ता रहे मौजूद जिस पर दोनों कार्यक्रमों में दूर-दूर से कलाकार आए जिन्होंने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर शुरुआत करते समय कस्बा मूसा नगर स्थित हनुमान मंदिर अखंड धाम से साध्वी निरंजन ज्योति ग्राम विकास राज्य मंत्री भारत सरकार के निजी सचिव श्री राजेंद्र निषाद जी द्वारा वह गौसगंज प्रधान उषा चौरसिया जी द्वारा फीता काटकर कर संस्कृत कार्यक्रम की शुरुआत की गई वहीं दूसरी ओर कस्बा वासियों क्षेत्र वासियों महिलाएं व पुरुष व बच्चे मेले में खरीददारी कर मेले का आनंद उठाया तथा रात्रि में ड्रामा पार्टी व रामलीला का आनंद लिया इस कार्यक्रम में मौके पर मौजूद व्यापार मंडल से राजेंद्र अग्रवाल नीरज पांडे गौसगंज प्रधान पत्र गुल्ला चौरसिया अमर उजाला से जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू गुप्ता आचार्य जी अंकुर चौरसिया दूसरी और रामलीला मैदान में विजय सोनी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विद्यासागर त्रिपाठी जिला महामंत्री कानपुर देहात पप्पू शुक्ला प्रदीप दुबे बबुआ शुक्ला हेमंत कुमार उर्फ हेमू त्रिपाठी पंडा कोरी रहे मौजूद ……..
कानपुर देहात से इण्डिया न्यूज 13
प्रवीण कुमार सिंह