लेखपाल पर घर में घुसकर मारपीट करने का और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने एसडीएम सहसवान संजय कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी साथ की साथ ही कोतवाली पुलिस को मांग की है कि साथ में निवास जरीफ नगर निवासी जितेंद्र सिंह को आरोप है कि सहसवान के मोहल्ला ईसापुर नवादा में बने मकान में रहने रह रहे हैं आरोप है कि हल्का लेखपाल सुमित कुमार सोमवार रात 11:00 बजे पहले फोन पर पद कर उसके बाद घर पहुंचकर गालियां देने का विरोध करने पर उसके घर में घुस गया और मारपीट की मोहल्ले के लोग एकत्र हुए और लेखपाल जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया लेखपाल पर गलत कार्य कार्य में सम्मिलित होने के आरोप हैं लगाया गया था पुलिस को देने के साथ एसडीएम की शिकायत की के खिलाफ कार्रवाई की मांग की इस मौके पर ब्लाक प्रमुख नेम सिंह यादव नवाब सिंह यादव धर्मपाल सिंह यादव मौजूद रहे हे,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
दुर्वेन्द्र सिहं
बदायूं