सीतापुर ( कमलापुर ) – कमलापुर यूनियन मजदूर संघ ने मालिक को दी चेतावनी ।
कमलापुर शुगर मिल के नये मालिक फैक्ट्री का कबाड़ अथवा सड़ा हुआ शीरा को बेचकर बनना चाहते है करोड़पति , हाल में ही यूनियन अध्यक्ष अरूण तिवारी जी ने कहा अगर मिल मालिक आर.के.पनपालिया .इस फैक्ट्री को कोर्ट के माध्यम से नवम्बर 2017 में खरीदा था और अभी तक किसानों का करोड़ो रुपया जो कि भुगतान नही किया । यूनियन अध्यक्ष अरूण तिवारी जी का कहना जब तक मजदूरों का बकाया पैसा नही मिल जाता तब तक सामान मिल से नही बेचा जा सकता है । अगर बेचा गया तो एक भव्य आन्दोलन होगा ।