ग्राम पंचायत मोहरना विकास खण्ड चित्तौरा जनपद बहराइच में सफलता की शुरुआत नाम का प्रोग्राम दिखाया गया एंव साबुन से धुले हाथ, समय से हर टीका, कामयाब पालन पोषण का सही तरीका , के संकल्प से साफ सफाई कैसी रखनी चाहिए नाटक एंव प्रोग्राम के माध्यम से गांव के लोगों को समझाया गया इस प्रोग्राम में मौजूद गाँव के प्रधान श्री आज्ञाराम, गाँव की आशा सुजाता जी, आगनबाडी कार्यकर्ती नीना मिस्त्री जी एंव मोहरना गाँव के गणमान्य ब्यक्त एवं बाहर से आये प्रोग्राम के कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई का संदेश दिया |
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
सुनील कुमार कश्यप
जनपद -बहराइच