ग्राम पंचायत औराई ब्लाक मियागंज के अंतर्गत आने वाला ग्राम सहाबाद जो कि संडीला उन्नाव रोड से जुड़ा हुआ है ग्राम शाहाबाद की रास्ता बरसात के महीने में अधिक बारिश होने की वजह से जलभराव व मिट्टी कटने से गड्ढों में तब्दील हो गई थी जिस पर पैदल चलना भी दूभर हो गया था जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान प्रेम कुमार सिंह उर्फ प्रीतम व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मंगल प्रसाद जी के द्वारा कराया जा रहा है शाहाबाद को जाने के लिए समोच बंदी का कार्य आज दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को दिन रविवार को मनरेगा के अंतर्गत शुरू करा दिया गया है ग्राम शाहाबाद मैं समोच बंदी का कार्य मेट ओमप्रकाश की देखरेख में कराया जा रहा है.
यह समोच बंदी उन्नाव संडीला रोड से ग्राम शाहाबाद में देशराज के खेत तक 600 मीटर लंबाई चौड़ाई 6 मीटर होनी है|
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
रंजीत कुमार
जनपद उन्नाव.