बदायूं-अम्बियापुर ब्लाॅक के ग्राम भतरीगोवर्धनपुर वजीरगंज मार्ग सोत नदी के पुल के समीप दो माह पहले बारिश से कटकर टूटी सड़क को अब तक सही नहीं कराया गया है। सड़क में करीब छह फुट गहरा गड्ढा हो गया है। इससे नाराज राहगीरों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। करीब 15 किलोमीटर लंबा भतरीगोवर्धनपुर वजीरगंज लिंक मार्ग बदायूं बिसौली मार्ग से जुड़ता है। इस मार्ग से दो दर्जन से भी अधिक गांव के लोगों का आवागमन रहता है। ग्रामीणों के अनुसार दो माह पहले बरसात के पानी से सोत नदी के पुल के समीप सड़क कट गई। सड़क में छह फुट गहरा गड्ढा हो गया। इसके अलावा सड़क के दोनों ओर कई जगह सड़क टूटी पड़ी है। इन गड्ढों में गिरकर वाहन स्वामी घायल हो रहे हैं। बड़े वाहनों का यातायात पूरी तरह बंद है। राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है।
ऑनलाइन ब्लाॅक रिपोर्टर
शिवम कुमार
बदायूं