ग्राम प्रधान व सचिव कर रहे हैं शासनादेशों का घोर उल्लंघन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मृतक महिला के नाम पर आवास स्वीकृत करा कर अपात्र महिला को फर्जी तरीके से शासन के साथ छल प्रपंच कूट रचकर धनराशि निकाल कर शासन के छवि धूमिल कर दी lग्राम मलिका बादाम सिंह की पत्नी मुन्नी देवी जोकि मृतक है lआवास योजना ग्रामीण के तहत सूची सन 2016 17 में क्रम संख्या 02 फैमिली आईडी नंबर 25 52 491 बेसलाइन सर्वे रिपोर्ट 2011 में भी शामिल हैlमुन्नी देवी का निधन के बाद गांव के ही व्यक्ति पारस लाल की पत्नी सुमन देवी दर्शाते हुए जॉब कार्ड में मुन्नी देवी दर्शाया गया ,खाते में जाल साजिश कर रामवती का बैंक खाता आवास योजना मैं लगा कर पैसा निकाल लिया गया पात्र व्यक्तियों को योजना से वंचित कर मोटी रकम लेकर अपात्र को योजना का लाभ दिया गया सरकार चाहती है हर गरीब को आवास मोहिया कराया जाए लेकिन कर्मचारी भ्रष्ट होते हुए सरकार की छवि धूमिल करने में लगे हुए हैं!
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनिल सिंह चौहान
जिला शाहजहांपुर