रेल भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) के चेयरमैन विवेक प्रकाश को जान से मारने की धमकी मिली है। कार सवार युवकों ने दफ्तर से लेकर आवास तक उनका पीछा किया और फिर कंडीडेट का चयन न करने पर धमकी दी। चेयरमैन ने धूमनगंज थाने में कार व मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुछ लोग असफल अभ्यर्थियों को चयनित करने का दबाव बना रहे हैं
सिविल लाइंस में वाल्मीकि चौराहे के पास आरआरसी का दफ्तर हैं, जहां चेयरमैन विवेक प्रकाश बैठते हैं। उनका आवास रेल गांव सूबेदारगंज में है। रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया आरआरसी में चल रही है। कहा जा रहा है कि इसमें कई अभ्यर्थी असफल हो गए हैं, जिसकी जांच चल रही है। चेयरमैन का आरोप है कि पिछले कई दिनों से कुछ लोग असफल अभ्यर्थियों को चयनित करने का दबाव बना रहे हैं। पांच दिन पहले कुछ संदिग्ध युवकों ने उनके ड्राइवर से निजी जानकारी पूछने की कोशिश की। साथ ही ड्राइवर को कई लोगों का एडमिट कार्ड दिखाते हुए कहा कि वह तमाम लोगों की नौकरी लगवा चुके हैं।
संदिग्धों ने कार्यालय से आवास तक पीछा और नौकरी मामले में दबाव बनाया
आरोप है कि चार दिन पहले राजस्थान की नंबर वाली एक गाड़ी से संदिग्ध लोगों ने कार्यालय से आवास तक पीछा किया और नौकरी के संबंध में अनुचित दबाव बनाया। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। तभी वहां कुछ रेलकर्मी आ गए तो धमकी देने वाले चले गए। इसके बाद ड्राइवर के मोबाइल पर फोन करके फिर से असफल अभ्यर्थियों को नौकरी देने के लिए कहा गया और ऐसा न करने पर हत्या की धमकी दी गई। चेयरमैन ने इसमें किसी रैकेट के हाथ होने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।