तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता डीके शिव कुमार (Dk Shiv Kumar) से मिलने के लिए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी (HD Kumaraswamy) पहुंचे हैं। धन शोधन के मामले डीके शिव कुमार न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिव कुमार की न्यायिक हिरासत 25 अक्टूबर तक बढ़ाई गई थी। वहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को आदेश दिए थे कि शिवकुमार को तिहाड़ जेल में टेलिविजन और कुर्सी मुहैया कराई जाए। दरअसल, डीके शिव कुमार ने पीठ दर्द की शिकायत के बाद कोर्ट में अर्जी दायर की थी। उसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया।
बता दें कि डीके शिव कुमार पर पिछले साल चोरी और करोड़ों के लेनदेन में शामिल होने के आधार पर मामला दर्ज किया था। पिछले महीने 3 सितंबर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें तिहाड़ जेल पूछताछ के लिए भेज दिया था। फिलहाल वह तिहाड़ जेल में ही बंद है।