चेहरे पर छोटा सा निशान भी आपकी खूबसूरती में लगा सकता है दाग, जिसे दूर करने के लिए महंगे-महंगे ट्रीटमेंट्स लेना ही एकमात्र ऑप्शन नजर आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं पिंपल्स, कील-मुहांसों के निशान को घर में मौजूद कुछ चीज़ों के इस्तेमाल से भी आसानी से दूर किया जा सकता है और इनसे किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता, आइए जानते हैं कैसे?
नारियल तेल
नारियल तेल में ओमेगा फैटी एसिड्स होतेहैं जो त्वचा को अंदर से मॉइश्चराइज़ करके उसे हेल्दी बनाते हैं। हेल्दी, शाइनी और सॉफ्ट स्किन के लिए नारियल तेल से रोजाना मसाज करना बहुत ही फायदेमंद होता है। नारियल तेल सिर्फ दाग-धब्बे ही नहीं जलने-कटने के निशान को भी दूर करता है और खुजली, रैशेज से राहत पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
नींबू
ये एक नेचुरल ब्लीच होता है और इसमें अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड्स मौजूद होते हैं। ये टूटी-फूटी कोशिकाओं की मरम्मत के साथ नई कोशिकाओं की ग्रोथ के लिए जरूरी होते हैं। रोजाना चेहरे पर 15 मिनट के लिए नींबू का रस लगाएं और कुछ ही दिनों में फर्क देखें।
ऐलोवेरा
ऐलोवेरा की पत्तियों में छिपा है सेहत और सौंदर्य का खज़ाना। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ऐलोवेरा नेचुरल एस्ट्रीन्जेंट होता है जो चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है और डेड स्किन की प्रॉब्लम को दूर करता है। चेहरे पर मौजूद हर तरह के दाग-धब्बों से निजात दिलाएगा ऐलोवेरा का रोजाना इस्तेमाल।
शहद
शहद बहुत ही बेहतरीन मॉइश्चराइज़र होता है। इसके रोजाना इस्तेमाल से डेड स्किन की समस्या दूर होती है और स्किन पहले से ज्यादा सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है। चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए दालचीनी पाउडर में शहद मिक्स करें और इसे चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद स्क्रब करते हुए धो लें।
प्याज का रस
पिंपल्स के निशान हो या घाव के, प्याज का रस लगाकर इन दोनों को ही दूर किया जा सकता है। प्याज को छीलकर इसे पीस लें और फिर इसे निचोड़कर इसका रस निकालें और दाग-धब्बे वाली जगह लगाएं। महज कुछ ही हफ्तों के इस्तेमाल के बाद आपको फर्क नजर आने लगेगा।