आज पुखरायां नगर में स्थित रामस्वरूप ग्रामोद्योग महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के देशव्यापी अभियान ‘सेल्फी विद् कैंपस यूनिट’ की कार्यशाला आयोजित की गयी।कार्यशाला में प्रान्त से आये प्रवासी कार्यकर्ता (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री अतुल प्रताप जी ने ‘सेल्फी विद् कैंपस यूनिट’ अभियान से जुड़े विद्यालय/महाविद्यालय के अध्यक्ष व मंत्रियो को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद के काम का आधार परिसर है।विद्यालय परिसर में होने वाली गतिविधियों के बारे में उन्होंने विस्तार से अवगत कराया।इस दौरान जिला संगठन मंत्री विद्यार्थी परिषद रवि जी भाईसाहब ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्र हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहता है।इस मौके पर अम्बरीश अग्निहोत्री जी,डायट प्रवक्ता जगदम्बा त्रिपाठी जी,आयुष त्रिवेदी जी,नमन अग्निहोत्री,आपेन्द्र सिंह,राजदीप तिवारी,सचिन यादव,पंकज पाल,अमन गुप्ता,जीतू शर्मा,प्रियम शुक्ला,मयंक आर्य,प्रेम सैनी,दीपक श्रीवास्तव,प्रभात श्रीवास्तव,आकाश तिवारी,आकाश अग्रवाल,आयुष दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनुज दुबे
कानपूर देहात