बलहा विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सोमवार को शुरू हुआ मतदान -बहराइच

बलहा विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। मतदान कराने के लिए रविवार को गल्ला मंडी परिसर से पोलिंग पार्टियों को गहमागहमी के बीच मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 11 उम्मीदवारों की किस्मत के फैसले पर बलहा विधानसभा क्षेत्र के 3.57 लाख मतदाता अपनी मुहर लगाएंगे। उपचुनाव को देखते हुए सुरक्षा को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन और 27 सेक्टरों में बांटा गया है। उपचुनाव में मतदान के लिए 2212 कर्मचारी लगाए गए हैं। प्रेक्षक ने डीएम और एसपी के साथ गल्लामंडी पहुंचकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किए जाने के कार्य का जायजा लिया।
इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लोग निर्भय होकर वोट डालें।
सांसद अक्षयवरलाल गोंड की ओर से लोकसभा चुनाव के बाद बलहा विधानसभा के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया गया था। जिसके बाद रिक्त हुई सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराए जाने की प्रक्रिया शुरू की। जनपद में 23 सितंबर को उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी।
एक अक्तूबर तक नामांकन का दौर चला था। इसमें भाजपा, बसपा, कांग्रेस और सपा समेत 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। बलहा उपचुनाव के लिए अब अंतिम फैसले की घड़ी आ चुकी है। अब मतदाता ही प्रत्याशियों का खेवनहार बनेगा। बलहा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए सोमवार को सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को रविवार को गल्लामंडी परिसर से रवाना किया गया। 409 बूथों पर ईवीएम और बस्ते लेकर पोलिंग पार्टियां व सुरक्षा कर्मी रवाना हुए। सुबह से लेकर दोपहर तक गल्लामंडी परिसर में गहमागहमी रही। उपचुनाव के लिए 2212 मतदान कर्मचारी लगाए गए हैं। जबकि 409 ईवीएम का भी चुनाव में उपयोग किया जाएगा। इतने ही वीवीपैट भी लगाए जा रहे हैं।
पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए प्रशासन की ओर से 110 वाहनों को अधिग्रहीत किया गया था। पोलिंग पार्टियों को रवाना किए जाने के कार्य का जायजा लेने के लिए रविवार को प्रेक्षक बीके पांडया डीएम शंभु कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के साथ गल्लामंडी परिसर पहुंचे।
सभी कर्मचारियों को पूरी लगन और मेहनत के साथ चुनाव कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लोग निर्भय होकर वोट डालें। पोलिंग पार्टियों को रवाना किए जाने के दौरान रिटर्निंग आफीसर कीर्तिप्रकाश भारती के साथ ही कार्मिक व्यवस्था के प्रभारी सीडीओ अरविंद चौहान, जिला विकास अधिकारी राजेश मिश्रा, एई आफताब हसन आदि मौजूद रहे।
भरथापुर में वन विभाग की मोटरबोट से पहुंची पोलिंग पार्टी
बिछिया (बहराइच)। बलहा विधानसभा क्षेत्र में भरथापुर गांव गेरुआ नदी के दूसरे छोर पर बसा हुआ है। यह गांव चारों ओर पानी से घिरा रहता है। इस गांव में वाहनों से पहुंचना मुश्किल होता है। गांव में एक मतदान केंद्र है। जहां करीब सात सौ मतदाता हैं। भरथापुर गांव पहुंचने के लिए प्रशासन की ओर से वन विभाग से मोटरबोट ली गई थी। इसकी मदद से पोलिंग पार्टियां और एसएसबी के जवान भरथापुर गांव पहुंचे। रिटर्निंग आफिसर कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया कि भरथापुर गांव को अलग जोन बनाया गया है। यहां जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।
कुल मतदाता- 3,57,263
पुरुष मतदाता- 190160
महिला मतदाता- 167095
अन्य मतदाता- 8
मतदान केंद्र- 169
मतदेय स्थल- 409
उपचुनाव में यह प्रत्याशी मैदान में
सरोज सोनकर- भाजपा
किरन भारती-समाजवादी पार्टी
मनु देवी- कांग्रेस
रमेश चंद्र गौतम- बसपा
कोयली- कम्युनिस्ट पार्टी
धनपत प्रसाद- बहुजन मुक्ति पार्टी
बैजनाथ- जयहिंद समाज पार्टी
रामदयाल- जन अधिकार पार्टी
किरन देवी- निर्दल
लालचंद्र- निर्दल
देवीप्रसाद- निर्दल

ऑनलाइन रिपोर्टर
एजाज़ अहमद
बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *