ब्रेकिंग न्यूज फखरपुर 20/10/2019 चाहल्लम मोहर्रम का जुलूस कस्बा फखरपुर से होते हुए परशुरामपुर खालिदपुर माधवपुर घासीपुर और शिवराजपुर से होते हुए कदियापुर जाकर समाप्त हुआ, इस चाहल्लम मोहर्रम के जुलूस में फखरपुर के थाना अध्यक्ष श्रीमान बृजेश कुमार पांडे और एसआई अरुण कुमार और उनका पूरा स्टाफ मौजूद रहा और मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष श्री मान रइस अहमद पूर्व प्रधान खालिदपुर, अकराम अहमद , मौलाना सरवर , राशिद खान, नसीब खां इन्दौरी, वार्ड नं 53 पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य श्री मान कलामुद्दीन अन्सारी, इमरान खान और सभी सदस्य मौजूद रहे और फखरपुर के खाकसार अध्यक्ष श्री अमीर हमजा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे इन लोगों ने चाहल्लम मोहर्रम के जुलूस में बहुत मेहनत और लगन के साथ जुलूस को अपने मुकाम तक पहुंचाया।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अतिशान खान ,हफ़ीज़ुद्दीन अंसारी और
अहतियक
जिला -बहराइच