राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष पर आज अपने विधानसभा तरबगंज में कैसरगंज सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह जी वा बाबू जी श्री प्रेम नरायन पाण्डेय एवम भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी & पार्टी कार्यकर्ता तथा ग्रामवासियों के साथ, घोघराघाट,चौसेला,किंधौरा, गडौली,भानपुर (ग्रामपंचायतो) में लगभग 12 किलोमीटर की पदयात्रा एवं जनसंपर्क किया और बापू के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के विचारों को साझा करते हुए स्वच्छता का संकल्प लिया|
ऑनलाइन ब्लॉक
अभिषेक शुक्ला
जिला – गोंडा