अवारा जानवरों के लिए गौशाला बनाया जाएं ,क्योकि किसानो की फसल को उजाड रहे हैं,किसान बहुत पीड़ित हैं पूरा दिन खेत पर और रात में भी फसल बचाते हैं और फिर भी खा जाते हैं और धान मक्का ज्वार और गंना आदि फसलों को उजाड रहे हैं और कोई अधिकारी सुन नहीं रहा हैं कि किसान इससे अच्छा अनाज नहीं पैदा कर पाते हैं और हमारे किसानो का कहेना है कि आवारा जानवरों को गौशाला में रखा जाए और कुछ किसानो के नाम भी है नीरज बर्मा राजकुमार रतिराम आदि ग्राम कनौरा पोस्ट मवैया ब्लाक हरियावा जिला हरदोई और प्रधान का नाम सीमा बर्मा और ग्राम पंचायत मवैया और ग्राम पंचायत कुरसेली के बीच में 600 और 700 से अधिक जानवरों का झुंड घूम रहाहै |
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
ब्रजेश कुमार
जिला हरदोई