पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय बरौर मे प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जिसमे अलग अलग कालेजों के अनेक बच्चों ने परीक्षा मे हिस्सा लिया। परीक्षा देते समय बच्चों मे एक अलग ही उत्साह एवं प्रसन्नता देखने को मिली परीक्षा मे सम्मिलित पटेल विद्यापीठ इण्टर कालेज बरौर, शम्भूनाथ इण्टर कालेज, विवेका नन्द इण्टर कालेज पुखरायाँ, एस के ए इण्टर कालेज मोहममदपुर, सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज, जसवंत सिंह इण्टर कालेज माती कानपुर देहात आदि , अठारह कालेजो की विद्यर्थियों ने परीक्षा मे बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया प्रतिभा खोज परीक्षा के संचालक प्राचार्य डा. राघवेंद्र द्विवेदी जी, सह प्राचार्य प्रभाकर जी, एवं धनंजय सिंह जी यादव सम्पूर्ण परीक्षा का संचालन का कार्य किया |
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनुज दुबे
जिला – कानपूर देहात