ब्लाक मियागंज के अंतर्गत स्थित के पी मेमोरियल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल गायत्री नगर मियागंज उन्नाव में सफीपुर विधानसभा के विधायक माननीय बंबालाल दिवाकर जी ने अपने कार्यालय पर जनसमस्याओं के समाधान हेतु मीटिंग का आयोजन कराया, जिसमें क्षेत्र की सभी लोगों की समस्याओं को सुना उनके निवारण हेतु उचित कार्यवाही लिखित तौर पर करने के निर्देश दिए.
जिसमें एक मामला ग्राम कोटरहा का भी सामने आया जिसमें राशन ना मिलने का आरोप है की कोटेदार शिवनंदन जो कि लोगों से अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं देते हैं, इस मामले को विधायक जी ने बड़ी गंभीरता से लेते हुए कोटेदार से राशन उपलब्धि की जानकारी लिखित तौर पर देने का आदेश दिया और यह भी कहा कि जितने लोगों का राशन आपको मिलता है |पहले उसकी एक सूची बनाकर राशन की दुकान पर चस्पा करवा दें, जिससे कितने लोगों का राशन आया है ,उन्हें उनका राशन मिल सके. लोगों का आरोप यह भी है उनका नाम राशन कार्ड से ही हटा दिया गया है जिस पर विधायक जी ने उचित कार्यवाही करने का आदेश किया है और यह भी कहा इसकी जांच की जाएगी अगर तथ्य सत्य पाए जाते हैं तो उचित कार्यवाही सुनिश्चित है|
इसके अलावा कार्यालय में सभी समस्याओं को सुना और उन पर उचित कार्यवाही लिखित तौर पर करने के निर्देश दिए|
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
रंजीत कुमार
जनपद उन्नाव.