जर्जर लाइन का तार टूट कर गिरने से हुई घोड़ी की मौत…
मेहनत मजदूरी करने जा रहे युवक की घोड़ी की सड़क पर टूटे पड़े जर्जर तार की चपेट में आने से मौत हो गई विद्युत महकमे के लापरवाह संविदा कर्मियों की मनमानी के चलते आए दिन हादसे होते हैं लेकिन विद्युत विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंगती हैं सोमवार को शेर सिंह पुत्र हरिशंकर निवासी आतर अपनी घोड़ा बग्गी मैं सवारिया भरकर दहेगवा की मेन मार्केट मैं पहले से सड़क पर टूट कर गिरे तार की चपेट में घोड़ी आ गई और तेज करंट के साथ घोड़ी जमीन पर गिर पड़ी सवारियां भी कुछ समझ पाती कि उससे पहले सभी सवारियां सड़क पर औंधे मुंह आ गिरी जिससे कई लोग घायल हो गए लेकिन तब तक घोड़ी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी शेर सिंह अपनी बच्चों का लालन पालन घोड़ी बग्गी की सहायता से कर रहा था उसके पास यही एक सहारा था वह भी छीन गया शेर सिंह का रो रो कर बुरा हाल है यदि विद्युत कर्मी इस जर्जर लाइन को समय पर ठीक कर देते तो एक युवक बेसहारा ना होता आए दिन दहेगवा की लाइन टूट टूट कर गिरती रहती हैं कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं इसके बावजूद अभी तक विद्युत विभाग नहीं चैता है आए दिन घटनाएं होती रहती हैं और इसका खामियाजा भोली भाली जनता को भुगतना पड़ता है
ऑनलाइन न्यूज रिपोर्टर
धर्मेंद्र
जिला-बदायूं