कस्बा उघैती में बदायूं सांसद डॉ संघमित्रा मौर्या जी आई राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की १५०बी ज्यन्ती पर अपनी पद यात्रा प्रारम्भ की और बदायूं की सांसद डॉ संघमित्रा मौर्या जी कस्बा उघैती में आई कस्बा उघैती के लोगों ने सांसद जी का ढोल बजा कर और गुलाब के फूलों की बारिश कर के उनका स्वागत किया सांसद जी ने अपने भाषण में कहा कि जो लोग इज्जत घर उज्जवल या किसान सम्मान निधी योजना से बंचित रह गए हैं उन सभी सदस्यो तक यह योजना पहुंचाई जा रही है,
ब्लॉक रिपोर्टर
विकास कश्यप
जिला -बदायूं