नंदी गौशाला का हुआ औचक निरीक्षण मिली अव्यवस्थाएं बताई समस्याएं दिया आश्वासन
समय पर भुगतान ना होना बिजली व कच्ची खाई है नंदी गौशाला की प्रमुख समस्या
चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवां विकासखंड के शिवराजपुर स्थित नंदी गौशाला का शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी संजीव कुमार द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी के एस मिश्रा को नोडल अधिकारी गौशाला का बनाकर सोमवार को भेजा गया। औचक निरीक्षण के दौरान गौशाला में अव्यवस्थाओं की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान सूरजपाल यादव ने बताया कि समय पर आवश्यक कार्य हेतु पैसे नहीं मिलते हैं जिससे अव्यवस्था फैल जाती है वही कच्ची खाई होने के कारण गोवंश भागने के प्रयास में खाई में गिर कर घायल हो जाते तो वही कच्ची खाई का फायदा उठाकर कुछ गोवंश भाग भी जाते हैं।जिससे हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बिजली की समस्या के चलते कई बार गोवंश भाग जाते हैं। जिन्हें सुबह पकड़ कर लाया जाता है।के एस मिश्रा नोडल अधिकारी ने गौशाला में लगी कटिया मशीन को चारा कतरा कर किया।540गोवंश के बीच 16कर्मचारी है। जिन्हें आज तक वेतन नहीं मिला। ग्राम प्रधान की आवश्यक व जरूरी सूचनाओं को लिख कर आश्वासन देते हुए बताया कि जल्द ही समस्याओं का निदान शासन द्वारा कराया जाएगा। जांच के दौरान कुछ गोवंश कच्ची खाई के बीच घायल अवस्था में फंसे हुए दिखाई दिए जिन्हें कर्मचारियों के द्वारा बाहर निकाला गया। सहायक विकास अधिकारी कृषि मलवां सूरज सिंह शाक्य, औचक निरीक्षण के दौरान डा अंकुर सचान पशु चिकित्सा अधिकारी मलवां, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेश कुमार, एडिओपंचायत कैथल, सोनम सहित जांच अधिकारी रहे मौजूद ।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
गायत्री सिंह निषाद
जनपद -फतेहपुर