जिला कन्नौज में आतिशबाजी के दुकानों में एसडीएम साहब ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें जिला कन्नौज के मुन्ना आतिशबाजी अच्छन आतिशबाज के नजदीकी मौसमपुर गांव से लगभग ढाई सौ मीटर की दूरी से खेत पर पटाखे बनाने का काम करते हैं इसके दौरान जिला कन्नौज एसडीएम साहब ने मौके पर जाकर चेकिंग अभियान के दौरान दौरा किया जिसमें उन्होंने लाइसेंस व परमिशन की भी जांच की और पूछताछ की जिसमें अच्छन आतिशबाजी ने बताया की उनको 15 किलो बारूद से पटाखे बनाने का परमिशन है और इसी बीच एसडीएम साहब ने बारूद का जायजा भी लिया की इसमें लोकल बारूद तो नहीं चला रहे हैं जिसमें बारूद लोकल नहीं पाया गया है.
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
रत्नेश कुमार
कन्नौज