Kamlesh Tiwari Murder Case : कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश करने वालों को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या करने वालों की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस की एक दर्जन टीम लगी हैं। इसके साथ ही साजिशकर्ताओं से भी सख्ती से पूछताछ होगी। कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश करने वालों को पुलिस ने सूरत से पकड़ा था। सूरत से गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आज मंगलवार को कोर्ट में पेशी है। इनको पुलिस ने सूरत से ट्रांजिट रिमांड पर लिया था।

सूरत से कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश रचने वाले मौलाना मोहसिन, राशिद पठान और फैजान से 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ हो रही है। इन आरोपियों को फ्लाइट से सूरत से लखनऊ लाया गया है। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

लखनऊ में बीते शुक्रवार को खुर्शेदबाग में दिन दहाड़े हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। नाका थाना क्षेत्र इलाके में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।

नागपुर से गिरफ्तार सैयद आसिम अली को आज लखनऊ लाया जाएगा

कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश में एक युवक को सोमवार को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र एटीएस ने सैय्यद आसिम अली को नागपुर से गिरफ्तार किया है। लखनऊ पुलिस को इसकी भी तीन दिन की ट्रांजिस्ट रिमांड मिली है। सैय्यद आसिम अली के तार लखनऊ में कमलेश तिवारी हत्याकांड से जुड़े है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *