टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 अपने पहले सीज़न से ही सुर्खियों में आ चुका था। इस शो में हर साल अलग अलग सेलेब्स को एक छत के नीचे रखा जाता है। पिछले 12 सीज़न में अब तक केवल पांच बार ही ऐसा हुआ है जब लड़कों ने ट्रॉफी हासिल की हो। अब जब बिग बॉस 13 में साफ तौर पर लड़कों और लड़कियों के अलग टास्क हो रहे हैं तो ये देखना होगा कि इस बार ट्रॉफी किसके घर जाने वाली है। आईए देखते हैं कौन से लड़के रह चुके हैं विनर।
बिग बॉस 1- बिग बॉस के पहले सीज़न की धमाकेदार ओपनिंग हुई थी इस सीज़न में बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय ने जीत हासिल की थी। राहुल पूरे शो में अपने शांत स्वाभाव से जाने जा रहे थे। कई सारी लड़ाइयों के बावजूद राहुल रॉय ने शो में कभी भी अपना संयम नहीं खोया, शायद यही वज़ह है कि वो इस ट्रॉफी के असली हकदार साबित हुए थे।
बिग बॉस 2- बिग बॉस के विनर बनने से पहले आशुतोष कौशिक एमटीवी रोड़ीज़ 5 के भी विजेता बन चुके हैं। आशुतोष ने काफी दिमाग लगाकर ये ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
बिग बॉस 3- अपने सख्त मिज़ाज और गुस्से वाले आदमी के रूप में बिग बॉस पहुंचने वाले विंदू दारा सिंह शो मे एक सुलझे हुए कंटेस्टेंट साबित हुए थे। शो में लगातार टिके रहकर विंदू ने जीत हासिल की थी। बिग बॉस 8- टीवी एक्टर गौतम गुलाटी इस पूरे सीज़न के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट साबित हुए थे। कई सारी लड़ाइयों और प्लानिंग प्लॉटिंग के बाद गौतम ने शो जीत लिया।