ब्रेकिंग न्यूज फखरपुर 22/10/2019 हज़रत सैयद शमशाम अली शाह उर्फ दादा मियां रहमतुल्लाह अलैह के 100 वा सालाना उर्स के खुशकुशी के मौके पर हजरत खन्जर शहीद रहमतुल्लाह अलैहि के अस्ताने से गागर और चादर को ले जाते हुए सभी शामायिन हजरात बहुत ही शांतिपूर्वक इस जुलूस को हज़रत सैयद शमशाम अली शाह उर्फ दादा मियां के अस्ताने पर तशरीफ लाये । हज़रत खंजर शहीद रहमातुललाह अलैहि के अध्यक्ष शैख गोलू , सैयद शोहरत, सैयद कौसर अली, वार्ड 53 पूर्व रनर प्रत्याशी श्रीमान कलामुददीन अंसारी, मौलवी सैयद गुड्डू श्रीमान मुमताज कुरैशी प्रधान खालिदपुर और इस जुलूस में मौजूद सभी लोगो ने आसताने आलिया तक जलूस को पहुंचाया।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अतिशान खान,हफ़ीज़ुद्दीन,आयतुलहक़,
फखरपुर
जनपद -बहराइच