महिला अब अबला नही सम्मान पूर्बक जीने व बच्चे रहेगे सुरक्षित-बाराबंकी

महिला अब अबला नही सम्मान पूर्बक जीने व बच्चे रहेगे सुरक्षित ===================== महिलओ एवं बालको के अधिकार आज दिनाकॅ 22 / 10 /2019 देवा महोत्सव मे स्थित जिला बिधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी कैम्प मे महिलाओ के अधिकार घरेलू हिसां से महिलाये अपना बचाव कैसे करे व बच्चो की देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2012 तथा बालक और कुमार श्रम प्रतिषोध और बिनियमन 1986 महिलओ के भरण पोषण 125 सी आर पी सी व बिबाह बिबाद के दौरान बिबाद खर्च धारा 24महिलाओ व बच्चोके अधिकार तथा बाल शिक्षा अधिकार बिषय पर तमाम मेला मे आये हुए जायरीनो को संगीत कुमार पाठक पैनल अधिवक्ता ने सम्बोधित किया तथा ज्ञानमाला पुस्तको का बितरण किया गया लोगो को कानून की जान कारी दी गयी इस मौके पर लव त्रिपाठी, लवकुश, विनय, आदि लोग मौजूद रहे,

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अलाउद्दीन
ब्लॉक -फतेहपुर
जिला -बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *