कानपुर देहात जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन पर जनपद में चल रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में पकड़ा गया एक अभियुक्त

कानपुर देहात जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन पर जनपद में चल रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान मैं आज मूसा नगर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 229 सन 2019 में वांछित गैंग के सरगना सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने मोबाइल टावर लगाने व इनामी कूपन निकालने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूसा नगर थाने में जगदेव पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी ग्राम बरौलिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी द्वारा 16 अक्टूबर को अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ धारा 406 420 467 468 471 411 34 आईपीसी के अंतर्गत पंजीकृत कराया था मुकदमा पंजीकृत करने के बाद अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी बीते दिवस मूसा नगर पुलिस ने शुभम सिंह पुत्र स्वर्गीय रविंद्र सिंह शुभम कुमार पुत्र राम रतन विजय पुत्र विश्राम निवासी ग्राम जरसेन अजमेर सिंह उर्फ अंकित पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम चांदपुर जंरसेन सानू पूर्व पत्थर निवासी ग्राम जरसेन थाना मूसानगर करण कुमार पुत्र राधा किशन विपिन कुमार पुत्र केशव राम निवासी गांव जरसेन अजय पुत्र माता प्रसाद राजू सिंह पुत्र संपत सिंह कल्लू मालानी पुत्र साहब लाल निवासी गण कैलाश पुरवा पुल अंदर थाना मूसानगर कानपुर देहात को धर दबोचा पुलिस गिरफ्त में आए उपरोक्त आरोपियों को मूसानगर पुलिस ने कल ही पूछताछ करने के दौरान उनके कब्जे से एक अदत कार बिना नंबर 5 अदत मोबाइल तथा ₹26000 बरामद किया है थाना प्रभारी मूसानगर राम बहादुर पाल ने बताया की शुभम सिंह पुत्र रविंद्र सिंह के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 51 सन 2019 धारा 406 420 आईपीसी थाना मंगलपुर तथा मुकदमा अपराध संख्या 229 सन 2019 धारा 406 420 467 468 471 411 धारा 34 आईपीसी थाना मूसानगर मुकदमा अपराध संख्या 153 सन 2019 धारा 406 420 आईपीसी थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती मैं भी पंजीकृत है पुलिस गिरफ्त में आए अभियुक्तों ने बताया की उपरोक्त लोग घूम घूम कर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने टावर लगवाने आदि प्रलोभन देकर ठगी का काम करते रहे हैं,

कानपुर देहात से इण्डिया न्यूज 13 के साथ प्रवीण कुमार सिंह कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *