नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच हालिया झड़पों से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। इसका असर अब दिवाली पर दी जाने वाली शुभकामनाओं में भी देखने को मिल रहा है। ऐसा लगता है कि इस दिवाली एलओसी पर उपहार और मिठाइयों की जगह केवल पटाखे हैं। एक प्रोटोकॉल के रूप में, हर साल इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग सभी महत्वपूर्ण पाकिस्तानी गणमान्य लोगों को दिवाली की मिठाई भेजता है। आईएसआई [इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस] प्रोटोकॉल ने शुरुआत में मिठाई स्वीकार की, लेकिन आज यानी बुधवार को सभी वापस आ गई।