ग्राम हमीरपुर छिदकुरी गाँव बाऊरपुरवा ओमप्रकाश सिंह के पुत्र नितेश सिंह को कोई आदमी किडनैपिंग करना चाहता था उसे गाँव से बाहर बुला ले गया और वहां उसे चाकू और रिवाल्वर दिखा कर धमकी दिया और नितेश को अपने गाडी में बिठाना चाहा लेकिन यह किसी तरह से अपनी बाईक मोड कर भागना चाहा तब तक वहां कोई चंन्दर नाम का पथिक आया उसी के साथ ये घर भाग आये और अपने पिता ओंमप्रकाश से पूरी स्थिति बताई वे पुलिस के पास फोन किया पुलिस ने रानीपुर थाना फोन लगाया थाना वालों ने कहा एक घंटे बाद आयेंगे तब तक नितेश के मम्मी के पास फोन आया कि कल तुम अपने छोटे बच्चे की दवा लेने भग्गडवा बाजार जाओगी तभी जान से मार दूँगा ये सब सोच कर वे और ज्यादा डर गयी और वें लोग फोन पर दावा किया की तुम्हारे परिवार में पांच लोग हैं हम उन्हें सबको मार देंगे नितेश से पूछने पर यह पता चलता है कि वे लोग जायलो गाडी से चार लोग थे और जायलो गाडी जी आई सी स्कूल के किनारे खडी थी काली गाडी थी और उसका नंबर नितेश ने नही देख पाया पर वह ये कह रहा है कि यू पी तेंतालीस कि थी कुछ समय पश्चात नितेश के घर पुलिस पहुँच गई और अभी पूरी तरह कि खबर नहीं मिली है,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
राकेश यादव
जनपद -बहराईच